दुद्धी में शाम 5 बजे तक 92 लोगों को लगी कोविड कि वैक्सीन

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर आज कोविड 19 की वैक्सीन लगाई गई, सुबह 9 बजे से शुरू हुई वैक्सीनेशन में आज शाम 5 बजे तक 92 लोगों टीका लगाई गई| इस दौरान कोई भी व्यक्ति जिसका टीकाकरण हुआ उनमें कॉम्प्लिकेशन नहीं दिखी| आज हो रहे वैक्सीनेशन प्रारम्भ होते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नेम सिंह ने भी टीका केंद्र का मुआयना की और सम्बन्धितों से टीकाकरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,शाम को एक बार फिर सीएचसी पहुँचे सीएमओ ने टीकाकरण निर्धारित समय को बढ़ाते हुए शाम साढ़े 6 बजे तक टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिए ,आज 125 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष शाम 5 बजे तक 92 लोगों को प्रथम चरण की टीका लगाई गई |बता दे कि कल ब्लॉक क्षेत्र के विंढमगंज पीएचसी व दुद्धी सीएचसी पर कुल 250 के सापेक्ष 111 लोगों का ही टीका लगाया जा सका था|चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने बताया कि वैक्सीन के एक वाइल में 10 लोगों का टीकाकरण हो रहा है| प्रथम चरण में टीकाकरण किये गए लोंगो को दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाएगा| प्रथम चरण का वैक्सीनेशन आंगनबाड़ी ,आशा ,हेल्थवर्करों को लगाया जा रहा है|