अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने बिजली के पोल में मारते हुए भूषा लदी खरी पिकप में भीड़ी.. बाल बाल बचा चालक
अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के तेलगुडवा तिराहे के वन विभाग चौकी के पास शनिवार को सुबह करीब 09:50 बजे के आसपास समय पर रायगढ़ से बलिया जा रही सरिया लदा ट्रेलर ने बाइक वं टेम्पो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड़ी भूषा लदी पिकप वं विजली के खंभे में टक्कर मार दिया
स्थानीय लोगों के अनुसार पहले से ही भूषा लदी पिकप अपने टायर का पंचर वनवा रहा था। और उसी समय सरिया लदा ट्रेलर आ रहा था उसी दौरान से सलईबनवा मोड़ पर अचानक बाइक और टेम्पो आ गया और उन दोनों को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुसरे पटरी में आकर ३३ केवी के बिजली के पोल में मारते हुए खड़ी पिकप में टक्कर मार दिया इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है
समाचार लिखे जाने के दो घंटे तक जे0 ई0 घटनास्थल पर नहीं पहुंचे विजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे और ड्राइवर से विधुत कर्मचारी टूटे हुए पोल का हर्जाना मांग रहे थे जबकि नियमानुसार उस ट्रक वाले ने सरकारी विद्युत पोल को क्षति पहुंचाया था तो उसका मामला डाला चौकी में जाना चाहिए और एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए उसको लेकिन ऐसा नहीं है विद्युत कर्मी ले देकर मामले को वहीं खत्म करने के चक्कर में थे