उत्तर प्रदेश

*बापू के शहीदी दिवस पर उन्हें किया गया नमन्।*

-शहीद दिवस पर काले कृषि बिल को वापस लेने की मांग।

सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर जनपद के अतिपिछड़े क्षेत्र बरहमोरी गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और देश की आजादी में उनके अहम योगदान पर चर्चा किया और बापू के हत्यारे तथा उसके संगठन की कड़े शब्दों में निन्दा किया।इस दौरान वक्ताओं ने देश और देशवासियों के वर्तमान हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज में किसानों, मजदूरों और आदिवासियों की हालत दयनीय दशा में है, सुधार के नाम पर इनका और भी शोषण किया जा रहा है , किसानों पर लाठियां भांजी जा रही है, उनके हक हुकूक को सुनियोजित तरीके से दबाने का खुलेआम प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है, गांधी के देश में अहिंसा और शांतिपूर्वक आंदोलन का दमन करना आज की सरकार में आम बात हो गया है,जो कत्तई उचित नहीं है, मौके पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले की दूर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा किसानों पर जबरन थोपी जा रही।कृषि बिल पर भी चर्चा करते हुए कहा कि तीनों काले कृषि कानून को वापस किया जाए। किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी तय किया जाय और समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीद को गैर कानूनी घोषित किया जाय।इसी सवाल को लेकर आज इस कड़ाके की ठंड में पिछले दो माह से अधिक दिनों से देश का मेहनतकश किसान सड़कों पर बैठा है,हम किसानों के साथ है,और आने वाले दिनों में अगर कृषि बिल वापस नहीं लिया गया तो जनपद का आदिवासी,किसान, मजदूर हजारों की संख्या में किसानों के आंदोलन में पुरी तरह से शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा,खेत मजदूर यूनियन के मोहम्मद हनीफ, किसान सभा के नेता शिवशंकर मिश्रा, अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला सचिव दिनेश्वर वर्मा, फुलमती, रीना देवी, विरेंद्र गोंड,रामसुरत गोंड, बाबा खरवार, कन्हैया कोल,बसावन गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद,राज कुमार प्रजापति,राम कुमार कोल व हिरमनिया देवी आदि के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कामरेड अशोक कुमार कनौजिया(एडवोकेट)जी ने तथा संचालन राम विलास चेरो जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button