सोनभद्र

एम.ए,एम.एस.सी,एम.कॉम के प्रथम वर्ष की मेरिट लिस्ट जारी, 5 नवम्बर से काउंसिलिंग।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 1 नवम्बर 2022 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि एमए प्रथम वर्ष विषय समाजशास्त्र व राजनीतिविज्ञान, एमकॉम प्रथम वर्ष, एमएससी प्रथम वर्ष विषय प्राणिविज्ञान के प्रथम मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 5 नवम्बर 2022 को प्रातः 10.30 बजे से अपराहन 3 बजे तक एवं एमए प्रथम वर्ष विषय हिन्दी,अर्थशास्त्र, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास,एमएससी प्रथम वर्ष विषय रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 7 नवम्बर 2022 प्रातः 10.30 से अपराहन 3 बजे तक महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी। प्रवेश काउंसिलिंग हेतु सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशआवेदनपत्र, टीसी, सीसी, हाईस्कूल , इंटरमीडिएट, स्नातक तीनों वर्ष का अंक पत्र, प्रमाणपत्र, आरक्षित वर्ग से है तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी इडब्लूएस का प्रमाण पत्र, एक या दो वर्ष का अंतराल होने पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र सहित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साथ लाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button