उत्तर प्रदेश
दो दिन बाधित रहेगा पानी

करमा(मुस्तकीम खा)ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत की करमा बाजार सहित आस-पास के गांवों में की जाने वाली जलापूर्ति 31 जनवरी व एक फरवरी को बाधित रहेगी। उक्त तिथियों को वाटर हेड टैंक तक जाने वाली पाइप लाइन के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इसकी जानकारी पंप ऑपरेटर शंभू राम ने दी है।