जिलाध्यक्ष ने घोरावल भाजपा मंडल की बैठक,त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बारे में की चर्चा

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शनिवार को नगर के धर्मशाला हाल मे घोरावल भाजपा मंडल की बैठक आहुत की गई।जहां मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से लगकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने का कार्य करना है। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सके। साथ ही साथ सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक बिना किसी भेदभाव के पहुँच सके। बैठक मे घोरावल मंडल के प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता को जिला महामंत्री नियुक्त किये जाने पर व प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण पांडेय ने की। तथा संचालन मंडल महामंत्री दीपक यादव ने किया। बैठक में जिला मंत्री अजीत रावत, कैलाश सिंह, अजय सिंह, काशी नाथ मौर्य, शिवदास शास्त्री, राकेश कुमार उमर, आनंद पटेल, विद्या सागर मौर्य, मंडल कार्य समिति, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, पंचायत चुनाव के वार्ड प्रभारी, ब्लाक संयोजक मौजूद रहे।