जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई – उपजिलाधिकारी दुद्धी।।

ओवरलोड चल रहे वाहनों की जांच में 3 वाहन सीज एवं 28 वाहनों को एआरटीओ ने किया चालान
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: दुद्धी तहसील के अंतर्गत मिल रहे अवैध खनन व ओवरलोडिंग की शिकायतों को लेकर नवांगत जिलाधिकारी के जांच टीम गठित की गई थी जिसके पर निर्देश पर गठित टीम द्वारा ओवरलोडिंग चल रहे वाहनों की जाँच, धरपकड व कार्रवाई करने की लिए बनाई गई थी ।जिसके क्रम में बीते रात शनिवार को रनटोला से सागोबांध व फरीपान के मध्यमार्ग में संयुक्त मार्च पर ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध जॉच अभियान चलाया गया ।जिसके दौरान 3 वाहनो को सीज कर थाना म्योरपुर को सुपुर्द किया गया, तथा 28 वाहनों को एआरटीओ द्वारा चालान किया गया। एस डी एम दुद्धी रमेश कुमार और सी ओ रामाशीष यादव दुद्धी के नेतृत्व में एआरटीओ श्री पीयूष राय और खनन निरीक्षक बी पी सिंह , लक्ष्मी शंकर के साथ थाना प्रभारी म्योरपुर श्री अजय सिंह की द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई l ज्ञात कराना है कि गत माह पूर्व जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर की जा रही है, जिससे सरकार को होने वाले राजस्व की क्षति को रोका जा सके l ओवरलोड वाहनों के कार्रवाई से अवैध खननकर्ता और ओवरलोड वाहनों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही हैl