खबर का असर:एस ओ जी,स्वाट पुलिस व सदर कोतवाली पुलिस ने लापता बालिक को 6 घंटे में खोज निकाला
सोनभद्र: शिवांश सिंह पुत्र विन्ध्यवासिनी सिंह निवासी वार्ड नम्बर 11, अखाड़ा मोहाल, विकासनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 16 वर्ष दिनांक 31.01.2021 को समय लगभग 17.30 बजे किसी बात पर अपने माता-पिता से नाराज होकर अपने घर से चला गया था । काफी खोजबीन के बाद भी उक्त किशोर का पता नही लगा जिसपर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया । सूचना मिलने पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस/एसओजी/स्वाट पुलिस सोनभद्र की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त किशोर को 06 घण्टें में रात्रि लगभग 12 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन वाराणसी से सकुशल बरामद कर लिया गया । पूछताछ पर किशोर द्वारा बताया गया कि किसी बात पर परिजनों से नाराज होकर वह घर छोड़कर चला आया था तथा ट्रेन पकड़कर कहीं जाने के विषय में विचार कर रहा था । पुलिस टीम द्वारा उसे समझाया-बुझाया गया तथा वापिस सुरक्षित घर लाते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया । उक्त किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था जिसे पाकर परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।