उत्तर प्रदेश
दिल का दौरा पड़ने पर विधुत कर्मी की मौत
दिल का दौरा पड़ने पर विधुत कर्मी की मौत
(उमेश कुमार सिंह)अनपरा कोतवाली क्षेत्र डिबुलगंज अजय जायसवाल पुत्र श्याम लाल जायसवाल उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी डिबुलगंज आज अचानक प्रातः काल तबीयत बिगड़ते देख आनन-फानन में विधुत कर्मी को तत्काल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत ले जाया गया जहा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी आकस्मिक निधन की सूचना राज्य विधुत वितरण खण्ड विभाग पिपरी को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई अजय ने 2017 बैच में अपने हौसले के दम पर यूपीपीसीएल में टेक्नीशियन के पद पर चयनित होकर इस क्षेत्र का हौसला बढ़ाया था ,आज भगवान के प्यारे हो गए परिवार वालों का रो,रो कर बुरा हाल हो गया हैं