उत्तर प्रदेश

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

बभनी। विकास खंड में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने मंडल बभनी के PDW गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने इसमें चुनाव में कामयाबी पाने के लिए कई गुर बताए।
सोनभद्र जिले के मंडल बभनी मे भाजपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे व मण्डल प्रभारी दीपक सिंह गोड़ के संयोजन में हुई बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे रहे जिनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहुचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद पार्टी के सभी बूथ,मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष सहित कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता कर रहे बूथ अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसके बाद कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वही बैठक को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कामयाबी पाने के लिए अभी से जुट जाने को कहा जिसके बाद पंचायत चुनाव में भारी जीत के साथ कामयाबी पाने का गुर बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर सीट पर सहमति बनाकर अपने में से किसी एक कार्यकर्ता को पंचायत चुनाव में उतारें, तभी हर जगह बेहतर कामयाबी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह सरकार सबके लिए तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है।
मण्डल प्रभारी दीपक गोड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में दिन-रात के हफ्तों के हिसाब से बिजली आती थी। अब बराबर बिजली आती है। हर गांव तथा हर घर में बिजली, हर घर में गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास और सभी को शौचालय आदि जन कल्याणकारी योजनाओं से विपक्ष घबराया है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, मण्डल प्रभारी दीपक सिंह गोड़, भाजपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर पाण्डेय, महामंत्री लालकेश कुशवाहा,सत्यनारायण तिवारी,प्रेमनाथ दुबे,अमित मल्होत्रा,द्वारिका प्रसाद,रविशंकर प्रसाद,लालमन,प्रेमचंद गुप्ता,जिला कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम पाण्डेय, मण्डल कार्यसमिति सदस्य,पूर्व मण्डल अध्यक्ष, पूर्व जिला पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, पंचायत चुनाव के ब्लॉक संयोजक, जिला पंचायत वार्ड संयोजक, पंचायत चुनाव के ग्राम पंचायत प्रमुख समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button