पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र
दुद्धी(रवि सिंह) विकास खंड डूमरडीहा के कंकोडवा गवरहवा टोला के आदिवासी ग्रामीणों ने 2 दर्जनों की संख्या में आज दोपहर में तहसील दुद्धी में समाधान दिवस में पीने के पानी के समस्या को लेकर तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं ।अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया और समस्या को अवगत कराया।।
आपको बताते चले। कि बीते एक महीना पूर्व 31 दिसंबर को रात्रि को बस्ती में 25 वर्षों से बना हुआ सरकारी कुआं पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया था ।जिसके सहारे एक दर्जन से ज्यादा घरों के आदिवासी लोग पानी पीने व खेती-बाड़ी सहित अन्य कार्य प्रतिदिन होता था । लेकिन पूरी तरीके से कुआ ध्वस्त होने के कारण पानी पीने के भी लाले पड़ गए। उक्त समस्या को ग्रामीणों ने तत्काल उपजिलाधिकारी दुद्धी को 1 जनवरी को अवगत कराया था ।जिसको लेकर वैकल्पिक तौर पर ग्राम सचिव के माध्यम से टैंकर द्वारा जलापूर्ति किया गया। एक महीना बीते हो गया लेकिन अभी तक पानी पीने के लिए ठोस व मजबूत कदम नहीं उठाया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस सभागार के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन पर पानी की मांग को लेकर नारेबाजी भी किया हैंड पंप लगाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने खंड विकास अधिकारी प्रभारी व जल निगम के जेई को 10 दिनों के अंदर हैंडपंप लगवाने के सख्त निर्देश दिए।। और तब तक समय समय पर वैकल्पिक तौर पर जल पूर्ति करने को भी कहा।।इस मौके पर अजय कुमार गौड़ ,रामजन्म रामनाथ, बासुदेव ,राजवंती,सोनी देवी,नरायण, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।।