उत्तर प्रदेश
चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ करेंगे प्रधानमंत्री,चार फरवरी को होगा आयोजन

सोनभद्र:जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवम प्रभारी मंत्री सोनभद्र डा0 सतीश चंद्र द्विवेदी का जनपद के बैठक, भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि 04 फरवरी को ग्राम परासी दुबे सदर तहसील सोनभद्र चौरी चौरा शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।कलेक्ट्रेट सभागार में अपराहन 12:50 बजे जिलायोजना समिति के बैठक में भाग लेंगे।फिर राज्य मंत्री श्री द्विवेदी अपरहान 16:00बजे गंतब्य के लिए रवाना होंगे।उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।