*राम भक्त सुशील पाठक ने दिया 1 लाख 11हजार का दान।*
-राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत दिया गया दान।
– 26 वर्षों से श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के है महामंत्री।
– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े हुए हैं दानदाता।
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के अंतर्गत पसही कला गांव में अयोध्या में स्थित श्री राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर के निर्माण हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत धर्मनिष्ठ, समाजसेवी एवं
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के रामभक्त सुशील पाठक ने समर्पण निधि में 1लाख 11हजार का दान दिया।
पसही कला गांव में समर्पण निधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अबरीशजी ने कहा कि-“यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आज अपने पूर्वजों के बलिदान का कर्ज चुकाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है, मंदिर निर्माण सदियों से प्रतीक्षित था, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था।हमें अपने पूर्वजों के संकल्प को पूरा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए प्रत्येक हिंदू को देशभर में में चल रहे समर्पण निधि में अपना-अपना अंशदान करके सहभागिता निभानी चाहिए, क्योंकि जीवन में अब दूसरा अवसर नहीं आएगा।
सोनघाटी पत्रिका के प्रधान संपादक एवं इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने अपना विचार करते हुए कहा कि-“सोनभद्र के इतिहास में पाठक परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन हो, समाज सेवा हो या धार्मिक कार्य हो इस परिवार के ही रघुवीर राम पाठक (रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रथम ब्लाक प्रमुख एवं काशी के अन्नपूर्णा मंदिर की मूर्ति के संस्थापक) हरिहर राम पाठक (समाजसेवी) रामनाथ पाठक (विधायक) इन सभी महानुभावों का स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इन्होंने जेल यात्राएं भी की थी। श्री राम के प्रति समर्पित दानदाताश्री रामचरितमानस नवा पाठ कमेटी के महामंत्री पद पर 26 वर्षों से रॉबर्ट्सगंज नगर में नवाह पाठ महायज्ञ का आयोजन सफलतापूर्वक कराया जाता रहा है।
कार्यक्रम में संघ चालक (छपका खंड) भोला नाथ मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा नेता- रमेश मिश्रा, निधि प्रमुख (छपका खंड) सतीश पांडे,मार्गदर्शक मंडल-दयाशंकर पांडे, गोविंद यादव, हरीशजी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक्टर धर्मवीर तिवारी, सत्यप्रताप सिंह,संतोष शुक्ला, संजू श्रीवास्तव, बचाउ तिवारी, ललित तिवारी ,राकेश त्रिपाठी (शिशु त्रिपाठी) पत्रकार- हर्षवर्धन केसरवानी सहित विशिष्टजन, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, भगवान श्री राम के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत दानदाता सुशील पाठक, विनोद पाठक, लाल जी पाठक सत्येंद्र पाठक, कल्लू पाठक आदि लोगों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग संयोजक अभियान- मथुरा जी, कार्यवाह-जितेंद्र जी ने किया संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का आभार राहुल पाठक ने किया।