KONE:: मोटरसाइकिल व टेम्पू की टक्कर में तीन घायल
KONE:: मोटरसाइकिल व टेम्पू की टक्कर में तीन घायल
(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन चाँचीकला मार्ग पर कोन पंचमुहांन से लगभग 200 मिटर की दूरी पर गैस एजेंसी के समीप बुधवार की रात लगभग 7 बजे मोटरसाइकिल व् टेम्पू की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें कोन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार देवाटन
निवासी इंदन पत्नी जमाल अहमद,आमना खातून पत्नी मोहम्मद रफीक व शेख मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी देवा टन मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार टेम्पू से उसकी जोरदार भिड़न्त हो गयी जिसमे उक्त तीनों घायल हो गए वही घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने घायली को कोन के
निजी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही टेम्पू को थाने ले आयी टेम्पू महुली की बताई जा रही है टेम्पू चालक हेमंत कुमार पुत्र अशोक कन्नौजिया महुली निवासी को भी पुलिस थाने लायी है।