उत्तर प्रदेश
KONE::15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
KONE::15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी व् पन्द्रह हजार के इनामी को कोन पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोन बस स्टैंड मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान से लगभग चार माह पूर्व हुई चोरी के चार अपराधी थे जिनमें से तीन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए है जिनमे से मुमताज अली पुत्र हातींम अली निवासी गिधिया घटना के बाद से ही फरार चल रहा था यह एक शातिर किश्म का अप राधि है जिसके गिरफ्तारी पर पन्द्रह हजार का इनाम भी घोषित था जिसे आज सुबह मुखबिर की सूचना पर गिधिया से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।आपको बतादे की अभियुक्त मुमताज पूर्व में हुई कई लूट काण्ड में भी शामिल रह चुका है यह एक शातिर किश्म का अपराधी है।