अपडेट:साइकिल सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर महिला की मौत
अपडेट:साइकिल सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर महिला की मौत
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति मामूली रूप से जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि बुधवार 3:30 बजे के लगभग
कुरुहुल से साइकिल पर सवार होकर दंपति पटवध अपने घर जा रहे थे कि ज्यो ही कुरूहुल मोड़ पर पहुंचा की तेज रफ्तार से चोपन की तरफ से आ रही ट्रक ने मुनिया पत्नी लालचंद निवासी पटवध को रौंदते हुए पार हो गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पति मामूली रूप से जख्मी हो गया । पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को दौड़ाकर पटवध में चालक और गाड़ी को पकड़ लिया कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव ने चालक और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।