निरीक्षण में आधा दर्जन से अधिक बन्द मिले विद्यालय,वेतन काटने का दिया निर्देश

सोनभद्र:म्योरपुर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने शुक्रवार को न्याय पंचायत कुलडोमरी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आधा दर्जन से अधिक विद्यालय बंद मिले। बंद विद्यालयों के अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीईओ ने बीएसए को पत्र लिखा है।
म्योरपुर ब्लाक के कुलडोमरी न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय औराडांड़ द्वितीय की प्रधानाध्यापक धर्मशीला यादव, सहायक अध्यापक ज्योति सिंह, संजू यादव, शिक्षामित्र अर्चना दुबे अनुपस्थित मिलीं। जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या अनपरा और प्राथमिक विद्यालय औड़ी बंद मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय अनपरा के सहायक अध्यापक रेखा सिंह, शबाना मंसूरी, किरन आभा सिंह, इंदु कुमारी व अनुदेशक निशा बुलबुल राजेश सिंह यादव, पिंकी सिंह व कंपोजिट विद्यालय औराडांड़ की सहायक अध्यापक कुमारी आशा, शाहीना मंसूरी, वीरेंद्र कुमार द्विवेदी के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन अवरूद्ध और बंद विद्यालय के अध्यापकों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है