उत्तर प्रदेश

नगवां में शिक्षकों का TLM मेला

वैनी(विनय सिंह वैनी)-पूर्व में नक्सल प्रभावित शिक्षा क्षेत्र नगवा के चेरुई न्याय पंचायत जो कि अत्यंत दुरूह आवागमन के मार्ग पर स्थित है और जहां विद्यालयों का संचालन के लिए सुदूर क्षेत्रों से अध्यापक एक लंबी यात्रा करके जाते हैं। इन विषम परिस्थितियों में भी वहां के अध्यापकों में शिक्षण के प्रति जज्बा देखने को मिलता है,और यह जज्बा आज आयोजित न्याय बलय कोदई के प्रांगण में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय TLM मेला में देखने को मिला। आज जब पूरी दुनिया ऑनलाइन व्यवस्था के दौर में प्रगति कर रही है तो वही आज भी यह क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में शिक्षकों के द्वारा ऑफलाइन शिक्षा के प्रयास किए जा रहे हैं और बेहतर परिणाम भी प्राप्त किए जा रहे हैं कुछ नवाचार से अभिप्रेरित अध्यापकों ने T.L.M. में अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया और यह साबित किया कि वह अपने शिक्षण सामग्रियों से बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सकते हैं और नगवा के बारे में यह ख्याति की यहां पर नौकरी करना काले पानी की सजा के बराबर है के मिथक को तोड़ना है ऐसा संकल्प सभी शिक्षकों ने इस मेला में दोहराया और कहा कि सबने मिलकर ठाना है
नगवा को प्रेरक बनाना है।
इस न्याय पंचायत स्तरीय मेले में पलहारी , भावा, कोदई, गढ़वान, बैजनाथ एवं पापड़हवा , मुरैला मगरदह के विद्यालयों ने
पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया जिसमें सर्वश्रेष्ठ t.l.m. प्रदर्शन के मामले में पीएस मूरेला को प्रथम स्थान पीएस कोदई को द्वितीय स्थान एवं पीएस पापड़हवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे
ए आर पी संजय जायसवाल रामशरीखा ,विनोद मिश्रा , अरुणेश पांडे एवं अरुण तिवारी के साथ शिक्षा क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यापक
जय प्रसाद चौरसिया, प्रभु नारायण सिंह एवं ऋषिनारायण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button