घोरावल में चौथे दिन भी जारी रहा “सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान
घोरावल में चौथे दिन भी जारी रहा “सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: कोरोना महामारी से जागरुकता और बचाव के क्रम में 22 जून से बेसिक शिक्षा घोरावल में शुरू हुए “सुरक्षित दादा दादी नाना नानी” अभियान की चौथी बैठक गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। न्याय पंचायत शाहगंज, बकौली, जमगाव एवं इनम के 150 शिक्षकों ने इन बैठकों में प्रतिभाग किया। पिरामल फाउंडेशन के लोकेश जोशी ने सभी शिक्षकों को इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चन्द्र राय ने भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे बढ़-चढ़ कर अभियान से जुड़ने की अपील की। बताते चले कि नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन 25 महत्वाकांशी जनपदों में ये अभियान बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच कोरोना से संबंधित जागरुकता और रोकथाम के लिए चल रहा है। सोनभद्र जनपद में अभी तक चौदह हज़ार बुजुर्गों तक फ़ोन के माध्यम से इसका लाभ पहुंचाया गया है। आगामी दिनों में ये अभियान घोरावल ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों के शिक्षकों तक पहुंचेगा। सभी शिक्षकों का सकारात्मक रुख इस अभियान को सफल बनाने मे मदद करेगा। इस बैठक में एसआरजी संजय मिश्रा, एआरपी अविनाश शुक्ल, एआरपी मिथिलेश द्विवेदी, प्रोग्राम लीडर सौम्या सिन्हा एवं संस्कृति उपस्थित रही।
बुधवार को ग्राम पंचायत खटौली में “सुरक्षित दादा दादी ,नाना नानी ” अभियान के अंर्तगत खंड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय की प्रेरणा से प्राथमिक विद्यालय खटौली के प्रधानाध्यापक अभिषेक मिश्रा द्वारा बुजुर्गों में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया व प्रयोग विधि के साथ जागरूक किया गया।