केनरा बैंक ने ग्राहक सम्पर्क द्वारा ग्रामीणों को किया ऋण वितरित

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज जिले में स्थित सिधिकालां ग्राम में केनरा बैंक सिधिकालां द्वारा ग्रामवासियों के लिए ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस उपलक्ष्य में केनरा बैंक द्वारा कई ग्रामीणों को ऋण वितरण का कार्य भी सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्यतया किसान क्रेडिट कार्ड, किसान ओवर ड्राफ्ट, किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन जैसे विभिन्न ऋणों के बारे में जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न स्कीमों जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे अलग अलग योजनाओं के लाभ के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई।
आज के तकनीकी युग मे ग्रामीण लोगो को तकनीकी से जुड़ कर ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया, तथा एटीएम तथा मोबाइल बैंकिग के इस्तेमाल के बारे में प्रोत्साहित किया गया।
ईस कार्यक्रम के दौरान केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी-१ के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार मिश्र, शाखा प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह, सह प्रबंधक विजय शंकर एवम पूर्व ग्राम प्रधान श्री कृष्ण कुमार सिंह उपस्थित थे।