उत्तर प्रदेश
दो पक्षों में मारपीट, एनसीआर दर्ज
दो पक्षों में मारपीट, एनसीआर दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में मंगलवार की रात जमीन में टटरी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल गणेश चौहान निवासी धुरकरी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी जमीन विसुंधरी गांव में है। जहां पर मंगलवार की रात में विसुंधरी गांव के चौथी चौहान और उनके तीन पुत्रों मनोज प्रमोद तथा संतोष ने उसकी जमीन पर टट्टर मड़हा लगाने लगे। जिस कारण से दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में गणेश चौहान घायल हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपित चौथी चौहान तथा उनके तीन पुत्र मनोज प्रमोद तथा संतोष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया।और मामले की जांच में जुटी है।