बीजपुर में जंगल की कीमती जमीन पर घर बनाने की चल रही प्रतियोगिता,

* तल्ला दर तल्ला का रेट खुला बेलगाम हुआ वन महकमा
बीजपुर(baggha singh)सोनभद्र , स्थानीय बाजार के उत्तर पटरी पर जंगल की बेस कीमती जमीन पर घर और दुकान निर्माण की वर्तमान समय मे प्रतियोगिता चल रही है। जनचर्चा के अनुसार इसके लिए बिभागीय कर्मियों ने तल्ला दर तल्ला का रेट भी बना दिया है। अपुष्ट खबर के अनुसार एक स्टोरी तक बनाने के लिए 21 हजार तो डबल स्टोरी के लिए 55 हजार और केवल कब्जा अभियान टीन टप्पर , तिरपाल लगाने और नींव भरने के लिए केवल 11 हजार पहुँचाओ कब्जा अभियान में हाथ बंटाओ यह नई स्किम वन महकमे की देख लोग तेजी से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार जंगल की जमीन में लबे बाजार अंडा मुर्गी बेचने वाले लोग धड़ल्ले से इस प्रतियोगिता के लाभार्थी बने हुए हैं। मजेदार बात तो यह है कि जंगल मे दिन दहाड़े निर्माण कार्य चालू है लेकिन जंगल बिभाग के चश्मे से कुछ भी दिखाई नही दें रहा लगता है वन महकमे का चश्मा अबैध वसूली में अंधा हो गया है। आएदिन बाकायदा कालम पर मकान का निर्माण देख लोगबाग स्तब्ध हैं। भाजपा सरकार में जहां अधिकारी ख़ौफ़ खाये बैठे हैं वहीं जरहा रेंज का वन महकमा मलाई खाने और अबैध धंधे में मशगूल हो गया है। इसबाबत किसी भी वनाधिकारी से बात करने पर सटीक उत्तर न देकर अनाप शनाप उत्तर दिया जाता है। उल्टे पत्रकारों से कहा जाता है कि आप लोग बताइए कहां कहां खनन और जंगल कब्जा हो रहा है। सवाल है वन सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपये वेतन अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं और पकवाने के लिए पत्रकार जिम्मेदार हों यह लोगो के समझ से परे है।