सात दिवसीय प्रबन्ध लेखांकन वेबिनार का आयोजन।

ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सात दिवसीय प्रबंध लेखांकन वेबीनार का आयोजन भारतीय लेखा परीषद मिर्जापुर शाखा के तत्वावधान में किया गया जिसके आयोजक सचिव डॉक्टर विकास कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा कहा कि यह वेबीनार एम कॉम व एमबीए के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी व निशुल्क है। इसके प्रथम दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ एच के सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और प्रतिभागियों को जे आई टी (जस्ट इन टाइम) का कांसेप्ट समझाते हुए बताया कि 21वीं सदी में प्रबंधकीय लेखांकन अति महत्वपूर्ण लेखांकन की विधाओं में से एक है तथा आयोजक सचिव डाॅ विकास कुमार को इस वेबीनार के आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने
आयोजक सचिव व उनकी पूरी टीम को वेबीनार के लिए बधाई दी व कहा कि कठिन समय को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को जोड़कर जानकारी देना बहुत ही अच्छा कदम है। इसके बाद पहले दिन के वक्ता व विषय विशेषज्ञ डॉ शैलेश द्विवेदी जी ने अपने वक्तव्य से सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों सहित बताया कि लागत क्या होती है और लागत के कितने प्रकार होते हैं। तकरीबन 1 घंटे चले उनके लेक्चर में उन्होंने लागत के ऊपर बहुत विस्तार पूर्वक चर्चा किया जिससे सभी प्रतिभागियों को ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम के अंत में आयोजक सचिव डाॅ विकास कुमार द्वारा पूरे कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा आने वाले दिवसों पर होने वाले लेक्चर के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओबरा पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ दिपक कुमार मिश्रा, डॉ विभा पांडे, डॉ आशिष कुमार पांडे एवं श्री शशांक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
.