*खुलेआम अवैध शराब की तस्करी जोरो से मेन मार्केट चोपन बस स्टैण्ड।*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोरी होती हैं अंधेरी रातों में लेकिन अवैध रुपये कमाने के चक्कर मे नींद उड़ी हुईं हैं, तो दिन और रात को क्या समझना कामाएँगे कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हम ऊपर तक पहुँच रखे हैं। बताते चलें कि शराब माफिया जो शक्तिनगर- वाराणसी मुख्य मार्ग चोपन बस स्टैण्ड मार्केट के होटल पर अवैध शराब का तस्करी हो रही हैं जो शराब का रेट-170रुपये हैं वह शराब 190रुपये में बेचा जा रहा हैं अब बोले भी क्या कोई जब सब कुछ सामने ही हैं और प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नही कर पा रही हैं।सवाले यहां यह खड़ी हो रही हैं जो कि लाखों रुपये लगाकर लोग शराब का टेंडर डालते हैं तब जाकर उनके टेण्डर पास होता तो बेचने का लाइसेंस मिलता हैं तब वह उस कार्य को चलाते हैं लेकिन यहाँ तो बीच बाजार में माफिया गिरी आखिर प्रशासन क्यों हैं शान्त अब देखना यह की इस पर कोई कार्यवाही होता हैं कि बिना लाइसेंस का शराब यानी बिना लाइसेंसी का जहर बेचने का सिलसिला जारी रहता हैं
लॉकडाउन व अभी अगले महीना भी चोपन पुलिस इन दुकानदारों को पकड़ कर ले गई थी फिर बाद में कड़ी हिदायत देकर छोड़ दी और पुलिस कहींकि अगर अब तुम्हारी शिकायत आई तो तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा लेकिन या दुकानदार अपना पुराना रवैया अपनाते हुए फिर बगैर लाइसेंस के दुकानों में शराब रखकर सरकारी रेट से ₹10,20 बढ़ाकर बेचने लगे सूत्रों ने बताया कि यह काम यही के सरकारी लाइसेंसी सेल्समैन बंदी या रात्रि के वक्त इन दुकानदारों को शराब दे दिया करते हैं जिसका या दुकानदार शराब का सेवन करने वाले आम आदमियों से हद से ज्यादा दाम पर बेचकर मोटी कमाई करते हैं