उत्तर प्रदेश

पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को रोवर्स रेंजर के पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं वर्णिका राय, फलक,दीक्षा,साक्षी,पूजा के द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना व स्वागत गीत व संयुक्त रुप से भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत व ध्वजारोहण के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर के नियम राष्ट्र के प्रगति में सहायक होते है।रोवर्स रेंजर्स की सोच विषम परिस्थितियों में संजीवनी का कार्य करती है इसलिए शिविर में जो बातें सिखाई जाय उनका आत्मसात करें।वही वरिष्ठ प्राध्यापक राधाकान्त पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण हमारे अन्दर सेवा भाव पैदा करते है इसलिए यह विशिष्ट व महत्वपूर्ण होते है जो जीवन के विकट परिस्थितियों में सहायक होते हैं।वही डॉ किशोर कुमार सिंह ने रोवर रेंजर के नीति,नियम,सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश के प्रति प्रेम और सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम में स्वागत भाषण की प्रस्तुति व मंच का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ संतोष कुमार सैनी ने किया एवं रोवर्स प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद ने धन्यवाद व आभार प्रस्तुत किया।स्कार्फ अलंकरण व ध्वज शिष्टाचार प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह,शुभम कुमार,ज्योति व अनिल कुमार सिंह ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्णिका राय,फलक,रिसिका,शालू ज्योति की टीम ने भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा,बाल विवाह एवं महिला सशक्तिकरण पर नाटक प्रस्तुत किया वही मनोज मिश्रा,शुभम मिश्रा की टीम ने भूत प्रेत एवं अंधविश्वास के प्रति जागरुकता नाटक प्रस्तुत किया।कु पूजा व अभिषेक गुप्ता ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया एवं ज्योति राय, शिल्पी गिरि,शिवानी दूबे,अफसाना बानो,रिसिका ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो उपेन्द्र कुमार, डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ विकास श्रीवास्तव,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,प्रमोद केशरी,विकास मौर्या, महेश कुमार पाण्डेय,अरुण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button