म्योरपुर पुलिस ने हत्या अपराधी को गिरफ्तार कर न्यालय भेजा

सत्यपाल सिंह,,
म्योरपुर सोंनभद्र
दिनांक 23.12.2021 को थाना म्योरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरहोरी निवासी अशोक पुत्र ठोरु उम्र लगभग 55 वर्ष की उनके ही पुत्र द्वारा किसी वाद-विवाद को लेकर लकड़ी के चईला से सिर पर वार कर घायल कर दिया गया ,जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 105/21 धारा 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर पुलिस की एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2021 को प्रातः ही ग्राम हरहोरी के पास से घटना में संलिप्त मृतक के पुत्र महेन्द्र पनिका S/O स्व0 अशोक पनिका निवासी हरहोरी थाना म्योरपुर सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- महेन्द्र पनिका S/O अशोक पनिका निवासी हरहोरी थाना म्योरपुर सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अश्विनी त्रिपाठी थाना म्योरपुर सोनभद्र ।
2- का0 विकाश सिंह पटेल थाना म्योरपुर सोनभद्र ।
3- का0 देवकरन राजपूत थाना म्योरपुर सोनभद्र ।