उत्तर प्रदेश
कार्यवाही – चोरी के आरोपियों को भेजा गया जेल

चोपन(अशोक मद्देशिया)संवाददाता – जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडारी में निर्माणाधीन पुल मे चोरी करते पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेजा गया l आप को बताते चले की कुडारी के पास सोन नदी में सेतु निगम से पुल का निर्माण कराया जा रहा है अभी पुल निर्माणाधीन है l सेतु निगम के अधिकारियो द्वारा जुगैल थाने को चोरी की सूचना दी गयी l जुगैल थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पांडे ने तत्काल एक्शन लेते हुए चोरो को नियमानुसार गिरप्तार कर चोरी की सामान को बरामद कर मुक़दमा अपराध संख्या 6/21धारा 379, 411, 413, 414, में अभियुक्त राजाराम पाठक पुत्र प्रभु राम पाठक व् सूरज गिरी पुत्र राम चंद्र गिरी और विनोद कुमार जयसवाल उर्फ़ पप्पू पुत्र मोहन जयसवाल निवासी ग्राम कुडारी थाना जुगैल को नियमानुसार गिरप्तार कर जेल भेजा गया l