भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल वृद्धा की मौत

सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्धा सिरमानी देवी (65) पत्नी स्व. शंकर की उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया।
लकनपुरवा गांव की सिरमानी देवी को प्रधानमंत्री आवास की सौगात मिली है। बीते बुधवार की सुबह आठ बजे नींव खोदवा रही थीं। इसी दौरान विवाद हो गया। विवाद व मारपीट के दौरान आरोपितों ने सिरमानी को धक्का दे दिया। वे पत्थर पर गिर पड़ींए जिससे सिर में गंभीर चोट आई। स्वजन आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गुरुवार को वाराणसी रेफर कर दिया। चोपन के प्रीत नगर निवासी मृतका की नतिनी ज्योति ने बताया कि गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।