अपडेट:पेड़ से फंदा लगा कर कैदी ने की आत्महत्या
सोनभद्र:जिला जेल गुरमा में निरुद्ध एक बंदी ने गुरुवार की शाम पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । चोपन पुलिस ने उसे मादक पदार्थ बेचने के आरोप में पकड़ा था।चोपन थाना के एसआई अवधेश यादव के अनुसार जेल में निरुद्ध बंदी 25 वर्षीय छोटू उर्फ़ इब्राहिम, निवासी बनौरा, थाना पन्नूगंज गुरुवार की शाम लगभग सात बजे जेल अहाते में स्थित पीपल के पेड़ के पास टहल रहा था । उस दौरान वहां और भी बंदी थे । रात आठ बजे के आसपास ज़ब वहां बंदियों की संख्या कम हुई तो इसी बीच छोटू रस्सी के सहारे फंदा लगा कर पेड़ से लटका गया। ज़ब वहां मौजूद कुछ बंदियों की नजर उस पर पड़ी तो आनन – फानन में उन्होंने छोटू को फंदे से उतारा । उसे तुरंत जिला अस्पताल लें जाया गया। वहां इलाज के दौरान रात 10 बजे के आसपास उसकी मौत हो गईं ।
श्री यादव के अनुसार छोटू चोपन में रह कर कुछ काम करता था । उसे पुलिस ने 08 फरवरी को 25 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था । उसी मामले में वह जेल में निरुद्ध था ।