उत्तर प्रदेश

एडिश्नल ने छग व झारखण्ड से सटे सीमावर्ती गांवों में कॉम्बिंग, दिया भयमुक्त माहौल

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| एडिश्नल एपी (आपरेशन)डॉ राजीव कुमार सिंह ने आज दोपहर पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ छतीसगढ़ व झारखंड से सटे सीमावर्ती दुरूह गांवों में कॉम्बिंग की और नक्सल गतिविधियों की टोह ली|
एडिश्नल के नेतृत्व में कोतवाली दुद्धी ,विंढमगंज व म्योरपुर के थाना प्रभारियों ने मय फोर्स ,सुंदरी, नाचनताड़ ,कोरची के दुरूह इलाकों व छतीसगढ़ तथा झारखंड के बॉर्डर पर स्थित गांव बरखोरहा ,बैरखड़ आदि गांवों में भी कॉम्बिंग कर ग्रामीणों से नक्सली मूवमेंट के बारे में जानकारी ली |इस दौरान ग्रामीणों को समझाया कि कोई अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति गाँव मे कहीं किसी प्रकार से रह रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे ,यदि कोई आपको डराता है धमकाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस समय रहते आपकी मदद कर सके| इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज विनोद कुमार सोनकर , म्योरपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button