उत्तर प्रदेश
समाधान दिवस में 6 राजस्व से संबंधी मामले आये दो मामलों का निस्तारण

दुद्धी(रवि सिंह)शासन के मन्शा के अनुरूप आज कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार दुद्धी विशाल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।इस दौरान राजस्व संबंधी 6 मामले आये जिसमें दो मामलों का समाधान टीम भेजकर निस्तारित किया गया
,शेष मामले को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश संबंधित हल्का लेखपालों को दिए गए । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ,एसएसआइ कृष्ण गोपाल राय,एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई इनामुल खां, राजस्व लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव,तेजप्रताप मौर्या,अंजना सिंह,रेशमा,अनिल मौर्या, सहित अन्य पुलिस कर्मी के अलावा क्षेत्र के कई लेखपाल मौजूद रहें|