उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा में जीजा तथा साले का चालान
शांति भंग की धारा में जीजा तथा साले का चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को एक मामले में जीजा तथा उसके साले को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि रेही गांव निवासी राकेश तथा दूसरे पक्ष से उसके जीजा रामजनम निवासी (करमा क्षेत्र) ने आपस में विवाद कर लिया था। मामला उन दोनों के आपसी घर का रहा।