आकाशीय बिजली गिरने से बालिका हुई घायल
आकाशीय बिजली गिरने से बालिका हुई घायल
(संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी)डाला/सोनभद्र – आज चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा स्थित पटीहवां टोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी घायल हो गयी । ग्रामसभा कोटा के गुरमुरा स्थित टोला पटीहवाँ में यह घटना शाम के लगभग 5 बजे के करीब तेज बारिश के साथ – साथ बदल तड़कने के दौरान घटी । जिसमे फुलबसिया पूर्ति देवराज 17वर्ष अपने घर मे बैठी थी।की अचानक आकाशीय बिजली तड़कने के बाद बेहोश हो गयी। उसे आनन फानन में ग्रामीणों व स्थानीयों द्वारा गुरमुरा चौराहा लाया गया । इसके बाद 108 नम्बर को ग्रामीण फोन लगाते रहे । कुछ देर तो फोन नही लगा पर जब लगा भी तो 108 टोल फ्री द्वारा बातचीत के दौरान एम्बुलेंस खाली नही है बता कर टाल दिया गया। ग्रामीण उम्मीद की आस में लगातार लगे रहे ही किसी तरह से एम्बुलेंस मिल जाय पर । लड़की के शरीर मे जलन बढ़ने से परेशान होकर परिजन प्राईवेट गाड़ी रिजर्व कर इलाज के लिए लेकर चले गए।
जहां कोविड 19 जैसी महामारी में गरीब खाने व कमाने को लेकर परेशान है वही सरकार की व्यवस्था पर भी उंगली उठ गई। ऐसे में गरीब परिवार गाड़ी का भाड़ा दे या इलाज कराए । अब यह सवालिया निशान उठ रहा है कि शासन की लचर व्यस्था क्या गरीबो के लिए नही है।