उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर बैरियर निवासी की मौत।
ब्रेकिंग न्यूज़
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर बैरियर निवासी की मौत।
मृतक का नाम रियाज पुत्र तोता मास्टर सिंदुरिया रोड निवासी हैं।
घटना लगभग भोर में 5:00 बजे भोर सोनपुल चोपन बैरियर की है
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शवदाह गृह पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
लगातार 3 दिनों से सोन पुल पर घटना में लोगों की जानें जा चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सब चेतक कंपनी की लापरवाही और प्रशासन के अनदेखी का नतीजा है।