आटो और ट्रक में टक्कर,एक की मौत, दो घायल

करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद् प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खैराही के पास मंगलवार को देर रात करीब 10:00 बजे पतेरी गांव निवासी उमेश ,राकेश, अभिषेक, ऑटो से राबर्ट्सगंज की ओर चले आटो जैसे ही खैराही चट्टी पर पहुची की पीछे से राबर्ट्सगंज की ओर आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया । जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद के अनुसार घायलों में उमेश 18 वर्ष पुत्र अर्जुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई राकेश 19 वर्ष पुत्र अर्जुन व अभिषेक 22 वर्ष पुत्र नारद को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । हालत गम्भीर देख बेहतर उपचार हेतु रात करीब 1:30 बजे दोनों
घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया जहां अभिषेक की हालत गंभीर बताई जा रही है मृतक की पंचनामा कर पी एम की कार्यवाही हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया है ट्रक चालक परिचालक , पुलिस कस्टडी में है