उत्तर प्रदेश
बाइक और साइकिल मे टक्कर,एक की मौत
करमा(mustkim kha)सोनभद्र:स्थानीय क्षेत्र के घोरावल थाना क्षेत्र के रामलाल पाल स्वर्गीय श्री राम उमर (47) वर्ष धुरकर मेला देख के वापस आते समय बठवा मुहल्ले भैसवार के पास मोटर साइकिल से धक्का लगने से सिर पर गम्भीर चोट आने बेहोश हो गया।बेहोशी हालत में घायल को आनन फानन में निजी साधन से घोरावल स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया , जहाँ डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह , जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह , जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह मौजुद रहे । अध्यक्ष द्वारा घोरावल चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव को सूचना दी गई।पुलिस मौके पर पहुंच कर सव को कब्जे में लेकर, पंचनामा कर पीएम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया गया ।