उत्तर प्रदेश

एनएसएस के स्वयंसेवियों ने मल्देवा में घर घर जाकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति किया जागरूक

दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र|भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ।द्वितीय एक दिवसीय शिविर के तहत दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरजू सिंह और डॉ विवेकानंद और दोनों इकाई के स्वयंसेवी ग्राम सभा मल्देवा में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासियों को जागरूक किया।घर घर जाकर स्वयंसेवी लोगों को जागरूक करते हुए यह बताएं कि आप अपने घर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखिए तभी आप अन्य लोगों को जागरूक कर सकते हैं।आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोग अपना घर साफ कर कूड़ा अनुचित स्थान पर फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरजू सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।स्वस्थ मन, शरीर और आत्मा के लिए स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशिला है।आप सभी ग्रामवासी स्वच्छता को अपनाएं स्वस्थ रहिए एवं सुखी जीवन यापन करिए। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने बताया कि कुछ लोग साफ-सफाई को बहुत कम महत्व देते हैं और ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहां पर आसपास कूड़ा कचरा फैला होता है उन्हें अपने व्यवहार में परिवर्तन करना चाहिए और आसपास के क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। शिविर में सभी स्वयंसेवी और मु0शहबाज खां उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button