मेरा गांव हो खुशहाल यहां भी आओ केजरीवाल

*सोनभद्र:जिला उपाध्यक्ष और वि0स0 प्रभारी देवेंद्र पांडेय के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय गुप्ता ने पंचायत चुनाव एवं विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी *मेरा गांव हो खुशहाल यहां भी आओ केजरीवाल*” के नारे के साथ आज सोनभद्र ओबरा विधानसभा के ग्राम हथवानी में जन संवाद किया गया। इस मौके पर *उपाध्यक्ष एवं वि0स0 प्रभारी देवेंद्र पांडेय* ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तरह यहां के आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं में फ्री बिजली की पढ़ाई फ्री दवाई मिलेगा। वहीं पर *वि0स0 अध्यक्ष विजय गुप्ता* ने बताया कि एक रुपए से लेकर असीमित उच्च स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था फ्री साथ ही मोहल्ला क्लीनिक ग्राम क्लीनिक की व्यवस्था मिलेगी। वहीं पर *जिला प्रवक्ता तौकीर खान* ने बताया कि उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था फ्री, रोजगार, महिलाओं की यात्रा फ्री, तीर्थ यात्रा, एवं स्वराज योजना के तहत सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को ₹2000 इनाम मिलेगा। एवं *मनोज वर्मा* ने बताया कि आय जाति निवास वृद्धा विधवा आदि सुविधाएं दरवाजे पर उपलब्ध कराए जाएंगी।