उत्तर प्रदेश
मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्ष बनी निशा अग्रवाल
सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की बैठक राजस्थान भवन में मंच की अध्यक्ष निशा अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा हुई तत्पश्चात नई कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से पुनः निशा अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया महामंत्री का पद पायल गोयल तथा कोषाध्यक्ष निक्की कनोडिया को बनाया गया अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं कहा की मंच द्वारा आगे भी इसी तरह सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्यक्रम किए जाते रहेंगे॥कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सुनीता सराफ, अनीता कनोडिया, पूनम केडिया, नीता झुनझुनवाला,अंशिका झुनझुनवाला,निक्की कनोडिया, सुलोचना सांवरिया, अर्चना अग्रवाल,ज्योति मितल,सुनीता सावरिया,अंकिता केजरीवाल,रितु जालान आदि लोग उपस्थिति थी |