उत्तर प्रदेश
परिवार परामर्श केन्द्र मे 5 का निस्तारण

सोनभद्र:पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में महिला थाने में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया,जिसमें पति-पत्नी, सास बहू मे विवाद के विवादों में काउंसलिंग करायी गयी। काउंसलिंग में कुल 8 प्रकरण आये, जिनमें 5 का निस्तारण कर दिया गया, जबकि 3 प्रकरण में समझौता के दौरान आगे की तिथि चुनी गई
इस दौरान महिला थाना प्रभारी संतु सरोज,मंजू देवी, सरिता श्रीवास्तव मंजू देवी, एकता मेहता रेशमा,आदि लोग मौजूद रही