उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:महामहिम राष्ट्रपति का आगमन14 मार्च को

सोनभद्र:बभनी ब्लॉक के सेवाकुंज आश्रम चपकी में 14 मार्च को भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का आगमन होने जा रहा है|
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति 14 मार्च को बभनी ब्लॉक के चपकी गांव में आएंगे जहां सेवाकुंज आश्रम (कारीडाड़) में बने नए भवन का वे अपने कर कमलों से लोकार्पण करेंगे|