उत्तर प्रदेश

छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने गेट पर जड़ा ताला

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग को लेकर 2 सप्ताह पूर्व प्रबंधन को सौंपा गया है ज्ञापन

दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र| स्थानीय भाऊ राव देवरस पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव 2021 – 22 कराये जाने की मांग पुरजोर उठने लगी है,छात्र नेता चुनाव सम्पन्न कराएं जाने की मांग को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिए है , चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग को लेकर आज छात्र नेताओं ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत सिंह के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे कालेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और वहीं दरी बिछाकर सांकेतिक धरने पर बैठ गए| छात्र नेताओं इस प्रकार के क्रियाकलापों से विद्यालय आये छात्र छात्राएं कुछ समयावधि के लिए कालेज में कैद हो गए ,काफी मिन्नतों के बाद उन्हें चैनल खोल कर बाहर निकाला गया वहीं कालेज के बाहर परिसर में खड़े दर्जनों छात्र छात्राएं कालेज में प्रवेश करने हेतु परेशान दिखे| छात्र नेता परमजीत सिंह ,कुंदन कुमार ,अभिनव जायसवाल आदि का कहना था कि कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव संपादित नहीं करा रहा जबकि ओबरा महाविद्यालय व काशी विद्यापीठ में चुनाव सम्पन्न कराएं जा रहे है ,चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग को लेकर उन्होंने कालेज के प्राचार्य को दो सप्ताह पूर्व ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन ,कोई जबाब अभी तक नहीं मिला कि चुनाव कब सम्पन्न कराया जाएगा|कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि एक तरफ छात्र संघ चुनाव सम्पन्न नहीं कराया जा रहा वहीं दूसरी ओर कालेज में पढ़ाई भी नहीं होती है कालेज के प्रोफेसर सिर्फ धूप सेकते दिखाई देते है ,इसकी कभी भी औचक जांच की जा सकती है , सीसीटीवी फुटेज की भी जांच से इसका पता लगाया जा सकता है ,बच्चे अध्ययन हेतु आते है और वापस चले जाते है |छात्रनेताओं का प्रवेश द्वार पर हाई वोल्टेज ड्रामा घंटा भर चलता रहा | सूचना पर मौके पर पहुँचे एसएसआई गोपाल कृष्ण राय व एसआई मनीष द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुँचे और किसी तरह से छात्र नेताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और छात्र नेताओं को वहां से हटवाया| धरना के बावत प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार से वार्ता की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार किया और चुनाव के बावत बताया कि वे चुनाव सम्पन्न नहीं कराएंगे|वहीं छात्र नेता परमजीत सिंह ने कहा कि अगर इस पर कोई ठोस पहल नहीं उठाया गया तो वे कल से कालेज के मेन गेट पर गई ताला मार देंगे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button