जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को गिनतारा हमारा परिवेश की पुस्तकें की वितरित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को गिनतारा हमारा परिवेश की पुस्तकें की वितरित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मुंगहरी तथा कम्पोजिट विद्यालय तिलौली व कम्पोजिट विद्यालय मगरदहा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय द्वारा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को इस सत्र हेतु कलरव गिनतारा हमारा परिवेश की पुस्तकें वितरित की गई। पुस्तक वितरण के साथ ही साथ बच्चों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान दिया गया। उक्त अवसर पर महेंद्र प्रसाद दुबे, संतोष सिंह, अनिल सिंह, एसआरजी संजय मिश्र, प्रिंस शुक्ल आदि उपस्थित रहे। बताते चलें कि विभागीय आदेशों के अनुपालन में घोरावल ब्लाक हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है।यहाँ के खंड शिक्षा अधिकारी विभागीय आदेशों को बहुत ही तत्परता के साथ कार्यान्वित करते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा भी की।