अपना दल एस के महासचिव ने मुख्यमंत्री से दो बाबू के खिलाफ जाँच कि
अपना दल एस के महासचिव ने मुख्यमंत्री से दो बाबू के खिलाफ जाँच कि मांग
सोनभद्र:अपना दल एस सोनभद्र जिला महासचिव अनवर अंसारी अल्पसंख्यक मंच ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि जिला पंचायत राज विभाग में सेवारत दीन दयाल सिंह उर्फ डी.डी. सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक सफुल्ला खां के कार्य प्रणाली के संबंध में शिकायत की है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत राज विभाग में सेवारत बाबू दीन दयाल सिंह (डी0डी0 सिंह) एवं वरिष्ठ लिपिक सैफुल्ला खान के द्वारा विभागीय कार्यो में अनियमितता बरती जा रही है प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना में गति देने के बजाय लापरवाही बरती जा रही है योजनाओं का कार्य धीमी गति से चलने से सरकार की योजनाएं अपने समय पर पूरा नहीं हो पा रही हैं। इससे आम जनमानस लाभ से वंचित हो रहा है जो जिला पंचायत राज विभाग उद्योग ग्राम पंचायत सलखन व ग्राम पंचायत पकरी का सारे प्रत्यावली अपने घर पर रखे हुये है उघोग से सम्बंधित कोई भी प्रत्यावली जिला पंचायत राज विभाग में उपलब्ध नहीं है इन दो बाबू दीन दयाल सिंह (डी0डी0 सिंह) व वरिष्ठ लिपिक सफुल्ला खां के द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण कि जांच टीम गठित करा कर कार्रवाई करें।