बैंक के शाखा प्रबंधक ने फाड़ा पासबुक,जेल भेजने की दी धमकी
किसान सम्मान निधि निकालने गए वृद्ध व साथ मे गई उसकी बहु को सहनी पड़ी अपमान, प्रबंधक ने पासबुक फाड़कर , जेल भेजने की दी धमकी।
दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी में आदिवासियों के साथ बैंक प्रबंधक का बर्ताव कैसा है इसकी बानगी इंडियन बैंक शाखा दुद्धी में देखने को मिला|किसान सम्मान निधि निकालने कल सोमवार को बैंक पहुँचे 77 वर्षीय गुलालझरिया के वृद्ध को देखकर बैंक प्रबंधक बौखला गए और उसके पासबुक फाड़ दिया ,बुजुर्ग के साथ आयी उसकी बहु ने जब पैसे दिए जाने की मांग को बवाल करना शुरू किया तब जाकर 6 घंटे बाद उसे पैसा दिया गया| 4 हजार के विड्राल भरने पर 1900 रुपये का भुगतान किया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दयाली गोंड 77 वर्ष पुत्र करीमन अपने पुत्र वधू माया देवी के साथ किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने के लिए कल सुबह 11 बजे कस्बा स्थित इंडियन बैंक/ इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी आये थे ,दिन भर बैंक प्रबंधन द्वारा सर्वर फेल होने का बहाना बनाते हुए बैंक में बैठाए रखा,और अन्य लोगों को पैसे का भु गतान किया जा रहा था,जब वृद्ध किसान के पुत्र वधू ने इसकी शिकायत जब बैंक प्रबंधक से की तो वे बौखला गए औए पास बुक फाड़ दिया ,और जमकर खरी खोटी सुनाई | जब पुत्र बधू ने बैंक में प्रबंधक के करतूतों से बवाल कटाना शुरू किया तो मामला को तूल पकड़ता देख बैंक प्रबंधक ने 4 हजार का विड्राल भरवाने के बाद 1900 सौ रुपये का भुगतान करवाया | पीड़ित ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर शेष पैसा दिलवाए जाने के मांग के साथ ही साथ बैंक मैनेजर के खिलाफ कारवाई का मांग किया है |