संदिग्ध परिस्थिति मे संविदा श्रमिक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति मे संविदा श्रमिक की मौत
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र थाना क्षेत्र के स्थानीय परियोजना में एक कम्पनी में कार्य करने वाले संविदा l श्रमिक की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मनोज कुमार केवट 20 पुत्र राजेंद्र केवट निवासी हर्रई मध्य प्रदेश स्थानीय परियोजना में संविदा श्रमिक के रूप में किसी सम्बिदाकार के यहाँ कार्य कर रहा था।शुक्रवार की सुबह उसे सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी होने लगी ,हालात गम्भीर होता देख परिजनों द्वारा उसे यन टी पी सी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई के पश्चात पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्धी भिजवा दिया।प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि मौत किन वजहों व कारणों से हुई है इसका पता तो पोष्ट मार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा फ़िलहाल अन्य पहलुओं पर जाँच,पड़ताल की जा रही है।