उत्तर प्रदेशसोनभद्र

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 4 चार दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय फेरे का समापन।

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
विकास खंड चोपन में पूर्व प्राथमिक शिक्षा योजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चार दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय फेरे समापन राज्य संदर्भ समूह के सदस्य विद्यासागर द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में ईसीसीई के महत्व, बच्चों की प्रारंभिक बाल्यावस्था की समझ, बच्चों को सीखने में खेल आधारित गतिविधियों के प्रयोग पर प्रशिक्षण सुपरवाइजर अनीता,रश्मि जायसवाल व कविता द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही 60 आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ 04 दिन बारीकियो के साथ आंगनवाड़ी के बदले स्वरुप प विस्तार से चर्चा किया गया ।
प्रशिक्षण उद्देश्य एन0ई0पी0 2020 के परिपेक्ष्य में इस प्रशिक्षण के महत्त्व ,बाल मैत्रिक कक्षा कक्ष,खेल -गतिविधि,आदि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही आगनवाड़ी केन्द्रो के ढांचा और बेसिक शिक्षा में इसके महत्व पर प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button