उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव ने संयुक्त रुप से सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र|भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ आज दिनांक 25 फरवरी 2021 को पंचायत भवन मल्देवा में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार ने किया।सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी दुद्धी श्री रमेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव और प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।स्वयंसेवियों द्वारा मां शारदा की स्तुति गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरजू सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और साथ ही अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उदघाटन समारोह को आगे बढ़ाया गया।विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य से स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आप सभी एनएसएस तथा शिविर के माध्यम से विषम परिस्थितियों का आप सब कैसे सामना करेंगे इसके लिए भी तैयार किए जाते हैं।सिर्फ शिक्षा प्राप्त करना ही आपका ध्येय नहीं होना चाहिए बल्कि संस्कारों का बीजारोपण भी जरूरी है। और यह भी कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं की जाती बल्कि उसके व्यक्तित्व से होती है जैसा कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सभी लोग जानते हैं कि उनके व्यक्तित्व की वजह से ही हम सभी उन्हें जानते हैं ना कि उनके कपड़ों से उनकी पहचान होती है ठीक वैसा ही हमें अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए जिससे कि हम एक देश के सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन कर सके एवं समाज को अच्छी सोच जो शिक्षा से नहीं अपने कर्तव्य और कर्मों से मिलती है।। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन से स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आप लोग शिविर के माध्यम से अनुशासन एवं कर्तव्य बोध को आत्मसात कर लिए तो आपका सम्पूर्ण जीवन निखर जाएगा और यह आपको एक योग्य और सफल नागरिक बनाने में मदद करेगा।बहुत ही व्यावहारिक उद्धरण के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी।आपके पुनीत कर्म ही आपके साथ जाएंगे।प्राचार्य ने अपने उद्बोधन से शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आपका चरित्र ऐसा होना चाहिए कि जिधर से भी आप निकले वहां इत्र जैसी महक बरकरार रहे तथा साथ ही आप सभी अपने अंदर नैतिक गुणों का विकास करिए। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने सात दिवसीय कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।द्वितीय पाली में सभी स्वयंसेवियों ने पंचायत भवन मल्देवा परिसर के आस पास स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किया। अवसर पर मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ अजय कुमार, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ प्रभात कुमार पाण्डेय, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, श्री अजय श्यामा, श्री मृत्युंजय यादव, श्री संतोष कुमार सिंह,मु. शहबाज खां और सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button