आधा अधूरा ही कार्य को कागजो पर दिखा दिया पूरा मजदूरों की नही मिली मजदूरी
आधा अधूरा ही कार्य को कागजो पर दिखा दिया पूरा मजदूरों की नही मिली मजदूरी
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के राजस्व गांव बलियारी मे इनरचन के खेत में 2016/2017 से बन रहा कूप आज तक अधूरा है जबकि कागज में पूरा दिखाया गया है।मजदूरों की मजदूरी भी नहीं मिली है।बतादें कि 2016/2017मे इनरचन के खेत में कूप निर्माण शुरू किया गया था जो आजतक अधूरा है।मनरेगा के तहत कार्य कराया गया था।अब तक पूरा नहीं हो सका है।उक्त कार्य में लगे मजदूर विकास खण्ड कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं।तहसील दिवस. जिलाधिकारी. जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किए लेकिन आज तक मजदूरी नहीं मिली जबकि 437235/=रू.का भुगतान भी हो चुका
है।शिकायत के बदले जांंच अधिकारी घर बैठे रिपोर्ट लगा दिए हैं कि कार्य पूर्ण है किसी की मजदूरी बाकी नहीं है।जबकि कूप की स्थिति तालाब जैसी हो गई है।उक्त कार्य मे लगे मजदूरों ने जिलाधिकारी से मजदूरी दिलाने के साथ साथ जांंच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।