स्थानांतरण पर प्रभारी निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

बीजपुर(baggha singh)स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव का स्थानांतरण जनपद के एसओजी प्रभारी के पद पर हो जाने पर शुक्रवार को बीजपुर वासियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।विदाई समारोह में उपस्थित बीजपुर बाजार के व्यवसायियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक स्वर से प्रभारी निरीक्षक श्री यादव द्वारा बीजपुर थाना में बिताए गए डेढ़ वर्ष से भी ऊपर के कार्यकाल की सराहना की।समारोह में उपस्थित लोगों ने उन्हें माल्यार्पण करके उन्हें अपने हाथों से मिठाईयां खिलाकर उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की।अपने सम्बोधन के दौरान श्री यादव ने बीजपुर थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के रहवासियों के सहयोग के लिए उन सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया।उन्होंने कहा कि बिषम से विषम परिस्थियों में यहाँ के जनता का मुझे जो सहयोग मिला उसे मैं चाहकर भी नहीं भूला पाऊँगा। व्यापारियों ने उन्हें विदाई के दौरान उपहार देकर भी सम्मानित किया।लोगो से बिछुड़ते सभी की आँखे सजल हो गई।विदाई समारोह में मुख्य रूप से थाना के उप निरीक्षक एनएन सिंह, शेषनाथ मिश्रा, बृजेश कुमार पाण्डेय, थाना के दिवान, मुंशी, महिला एवं पुरुष आरक्षीगण, गणेश शर्मा, अनिल त्रिपाठी, विकाश मंगला, संदीप गुप्ता, जयराम शर्मा, गोपाल प्रसाद यादव, विनोद कुमार गर्ग, मुन्ना प्रसाद, अनिल सिंह मेहता, बद्री प्रसाद, पत्रकार रामबली मिश्रा, राहुल तिवारी, डी एस त्रिपाठी, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ-साथ विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानगण व क्षेत्र के अन्य सभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।क्षेत्र में श्री यादव की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उन्हें एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में कार्यरत विभिन्न यूनियनों एवं एसोसिएशन ने भी उन्हें विदाई देकर उनके कार्यकाल की सराहना की।पत्रकारों ने भी उनके कार्यशैली की सराहना की।